लव जिहाद के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
  love jihad

लव जिहाद के आरोपियों को  फांसी  की मांग

 

 छिंदवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने लव जिहादियों की  फांसी की मांग को लेकर  कलेक्टर को राष्ट्पति के नाम  ज्ञापन सौपा  | इस दौरान लव जिहाद को लेकर हिन्दू संगठनो ने जमकर नारेबाजी की |

 बल्लभगढ़ में लव जिहाद की घटना से नाराज अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने विरोध में जमकर नारे बाजी की  | और लव जिहादियों को सरकार से फांसी की मांग की  |  गौरतलब है की  हरियाणा के बल्लभगढ़ में तौफीक  नामक जिहादी एवं उसके साथियों द्वारा  |  निकिता  तोमर नामक छात्रा को अगवा कर जबरन  धर्म परिवर्तन कराने की कोशिस की गई | जब उसने इसका विरोध किया तो उस छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई  | अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने  लव जिहाद  के आरोपियों को फांसी की सजा के लिए कानून बनाये जाने की मांग की  | जाये लव जिहादियों की तुरन्त गैर जमानती वारंट से गिरफ्तारी हर राज्य में हो । यह मांग ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय से की गई।