ओपीएस भदौरिया के फर्जी मतदान का वीडियो वायरल
  OPS Bhadoria

कहा जो हैं उनके वोट डलवाओ, जो नहीं हैं उनके भी 

 

राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया का एक विवादित वीडियो इन दिनों जमकर  वायरल हो रहा है जिसमे वे  फर्जी मतदान करने की बात कहते नजर आ रहे हैं |  वीडियो में कहा जा रहा है की |  जो है उसका वोट डलवाना।  जो नही है उसके  भी वोट डालने है. वोट जितना ज्यादा डलेगा जीत उतनी ही आसान होगी  | 

सरकार में मंत्री और मेहगांव से भाजपा प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया का वीडियो वायरल हो रहा है |  जिसमे वे अपने समर्थकों से कह रहे हैं की अपनी पोलिंग में पूरे वोट डलने चाहिए |   जो है उसके वोट डलवाओ और जो नहीं है उसके भी वोट डलवाओ  | उन्होंने कहा जितने ज्यादा वोट पड़ेगे जीत उतनी ही आसान हो जायेगी  | दखल न्यूज़ इस वीडियो की सत्यत की पुष्टि नहीं करता है  | आप भी सुनिए  वीडियो में क्या कहा भदौरिया ने  |