दिग्विजय :आखिरी ओवर में ठोकने के लिए मुझे भेजा गया
 digvijay singh

दिग्विजय सिंह के चुनावी कैप्टन हैं कमलनाथ

 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चुनाव की तुलना आईपीएल से करते हुए कहा की |  जिस तरह आईपीएल में  जीतने के के लिए  आखिरी  ओवर में रन बनाने के लिए अच्छे बल्लेबाज को भेजा जाता है  |  ठीक वैसे ही  मुझे भेजा गया है  |  और  मेरे  कैप्टन कमलनाथ हैं  | 

दिग्विजय सिंह ने कहा वो IPL मैच को फॉलो करते हैं | जिस तरह आईपीएल में बीस ओवर का मैच होता है  | है आखिरी के पांच ओवर में बल्लेबाज को ठोकने के लिए भेजा जाता है | उसी तरह उनको भी उनके कैप्टन कमलनाथ ने उनको चुनाव में भेजा गया है  |  ठोकने के लिए  |  अब बारी है ठोकने की  | मतलब वे कह रहे हैं की चुनाव प्रचार थमने में एक दिन का समय है  | और इस समय में वे कांग्रेस को जीत की ओर ले जाएंगे  |  अब जीत हार तो जनता के हाथ में है |  फिलहाल आप देखिये दिग्विजय सिंह की बल्लेबाजी का बयान |