दिग्विजय सिंह के चुनावी कैप्टन हैं कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने चुनाव की तुलना आईपीएल से करते हुए कहा की | जिस तरह आईपीएल में जीतने के के लिए आखिरी ओवर में रन बनाने के लिए अच्छे बल्लेबाज को भेजा जाता है | ठीक वैसे ही मुझे भेजा गया है | और मेरे कैप्टन कमलनाथ हैं |
दिग्विजय सिंह ने कहा वो IPL मैच को फॉलो करते हैं | जिस तरह आईपीएल में बीस ओवर का मैच होता है | है आखिरी के पांच ओवर में बल्लेबाज को ठोकने के लिए भेजा जाता है | उसी तरह उनको भी उनके कैप्टन कमलनाथ ने उनको चुनाव में भेजा गया है | ठोकने के लिए | अब बारी है ठोकने की | मतलब वे कह रहे हैं की चुनाव प्रचार थमने में एक दिन का समय है | और इस समय में वे कांग्रेस को जीत की ओर ले जाएंगे | अब जीत हार तो जनता के हाथ में है | फिलहाल आप देखिये दिग्विजय सिंह की बल्लेबाजी का बयान |