सिंधिया ने खुद को कहा रक्षा करने वाला कुत्ता
भ्र्ष्टाचार करने वालों को कुत्ता काटता भी है
मध्यप्रदेश में उपचुनावों की मतदान की तारीख नजदीक है | कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन के सिंधिया को कुत्ता बताने वाले बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है | उन्होंने कहा की वे कुत्ते हैं | क्यूंकि कुत्ता मालिक की रक्षा करता है | और जो भ्र्ष्टाचार करेगा , गलत करेगा उसको कुत्ता काटता भी है | सिंधिया ने मंच से कहा कि वे कुत्ते हैं | वे जिसकी सेवा करते हैं | तो सेवा करते हैं | क्योंकि कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है | और जो उसके मालिकों के साथ भ्रष्टाचार करेगा, गलत करेगा उसे कुत्ता काटेगा भी | गौरतलब है की कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से एक कहावत सुनाते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया था | झूठ बोले कौआ काटे | काले कौवे से डरियो | और खुद को काला कौआ बताया था | ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को काला कौआ कहा था और उसी काले कौवे ने कांग्रेस को काटा है |