45 लाख 50 हजार रूपये बताई जा रही कीमत
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में एक बड़े गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है | इनके पास से करीब चार सौ किलग्राम गांजा बरामद हुआ है | जिसकी कीमत पैंतालीस लाख से ज्यादा बताई जा रही है |
पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की रायपुर की ओर से गंजे की बड़ी खेप आने वाली है | सूचना पर कार्यवाही करते हुए चिल्फ़ी थाना व पौड़ी चौकी की सयुक्त टीम ने नाके बंदी कर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया | गांजा ट्रक के केबिन में छुपाकर ले जाया जा रहा था | गांजे का कुल वजन 455 किलो ग्राम बताया जा रहा है | जिसकी कुल कीमत 45 लाख 50 हजार रूपये है | पुलिस ने गांजा ले जा रहे बारह चक्का वाहन को भी जप्त कर
आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है | बताया जा रहा है की गांजे को दिल्ली में खपाने की तैयारी थी |