पुलिस को गरियाने वाले विधायक पर मुकदमा
  Case registered on MLA

आलोक चतुर्वेदी के खिलाफ  हुआ मामला दर्ज

 

पुलिस के साथ गुंडागर्दी करने और गाली बकने वाले कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है | आलोक चतुर्वेदी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो पुलिस वालों को धमकाते और गाली देते नजर आ रहे थे  | 

बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भगवा में 2 दिन पूर्व वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच झड़प हुई थी  |  झड़प के दौरान   छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे पुलिस को धमका कर  गाली देते नजर आये  | भगवा थाना पुलिस ने इस मामले में छतरपुर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है | आलोक चतुर्वेदी पज्जन पर पुलिस ने   शासकीय कार्य मे बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज  किया  | दर असल 29 तारीख को बड़ामलहरा उप चुनाव में वाहन चेकिंग के दौरान रात मे  विधायक की गाड़ी रोकने को लेकर उनका  विवाद चुनाव आयोग की टीम और पुलिस अधिकारियों से हुआ था  | जहाँ विधायक गुंडागर्दी करते नजर आये थे  |  विधायक ने पुलिस  से  अभ्रदता करते हुये उन्हे धमकी  देते हुये गाली गलौज  की  |