कृषि मंत्री कमल पटेल ने शुरू किया खेतों का भ्रमण
 Kamal Patel

किसान कल्याण निधि के भुगतान पर शिवराज का आभार

 

उपचुनाव के प्रचार की आपाधापी समाप्त होते ही किसान नेता, कृषि  मंत्री कमल पटेल एक बार फिर खेतों में किसानों के बीच  पहुंचे |  किसान कल्याण निधि के भुगतान पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज के प्रति आभार प्रकट किया  | 

कमल पटेल अपने गृह हरदा के ग्राम वारंगा  में खेतों का अवलोकन करने पहुंचे और किसानों से रबी फसल की तैयारियों को लेकर चर्चा की  | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार थमते ही उपचुनाव वाले 19 जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में किसानों के के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि के 4-4 हजार रुपये का अंतरण किया  | कमल पटेल ने इसे किसानों के लिए खुशी का दिन बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के मसीहा हैं, कमलनाथ ने जहां किसानों के फसल बीमा का लाभ रोक रखा था वहीं शिवराज सिंह चौहान ने सत्ता सम्हालने के साथ किसानों को फसल बीमा का लाभ दिलाया और प्रधानमंत्री किसान कल्याण निधि के 6 हजार रुपये में मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि के 4 हजार रुपये और जोड़ दिए  | कमल पटेल ने कहा कि यह राशि ऐसे समय किसानों के खाते में पहुंची है जब किसानों को बुआई की तैयारी के लिए पैसों की जरूरत है  | पटेल ने इस काम के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया  |