बच्ची की माँ से बदला लेने की हत्या
लखनादौन के सहसना गांव में एक छह वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी गई | बताया जा रहा है बच्ची की माँ ने आरोपी को शराबी बोला था | जिसका बदला लेने के लिए आरोपी ने मासूम की हत्या कर दी |
6 वर्षीय बच्ची के लापता होने की खबर परिजनों ने पुलिस थाना में दर्ज कराई थी | जिस पर लखनादौन पुलिस ने जांच प्रारम्भ की | संदेह के आधार पर पुलिस ने गांव के ही अर्जुन मर्सकोले को गिरफ्तार कर पूछताछ की | जिस पर आरोपी ने बच्ची की हत्या करना स्वीकार किया | पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर झाड़ियों के बीच शव बरामद किया | बताया जा रहा है की आरोपी अर्जुन मर्सकोले का मृतिका के घर आना जाना था | वह मृतिका के पिता को मामा बुलाता था | आरोपी को बच्ची की माँ के द्वारा शराब खोरी पर नाराज होकर अपशब्द बोले गए थे | जिस पर आरोपी ने क्रोध में आकर यह कदम उठाया |