भ्र्ष्टाचार को लेकर जांच की मांग की गई
परासिया जनपद पंचायत में पंच और सरपंच आमने सामने आ गए हैं | दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर रहे हैं ...
भमोडी ग्राम पंचायत में सरपंच व पंच के बीच राजनीति गरमाई हुई है | दोनों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है | जिसमे कुछ दिन पहले पंच वीरेन्द्र ने सरपंच व सचिव के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था | वही आदिवासी महिला सरपंच ने वीरेन्द्र के ऊपर सारे इल्जाम को गलत बताया और कहा कि वीरेन्द्र ग्राम पंचायत से हर कार्य का कमीशन मांगता है | सारे पंचायत के कार्यो की ठेके की मांग करता है | और मेरे द्वारा न देने पर मुझसे अभद्र व्यवहार करता है| गलत आरोप लगाता है | सरपंच ने कहा वे वीरेंद्र के भ्रष्टाचार की जांच करवाएंगी |