सांसद ने इंदौर प्रशासन की कार्यवाई को सही ठहराया
कम्प्यूटर बाबा के आश्रम पर हुई प्रशासन की कार्रवाई को सांसद शंकर लालवानी ने सही ठहराते हुए कहा की | कंप्यूटर बाबा में राजनीती का वायरस घुस गया था | धर्म की पताका फहराने की जगह वो राजनीती कर रहे थे |
कम्प्यूटर बाबा के आश्रम पर हुई कार्यवाई पर राजनीति शुरू हो गई है | भाजपा सांसद शंकर लालवानी कार्रवाई का समर्थन किया | और कहा की कम्प्यूटर बाबा को धर्म की पताका फहराना थी | लेकिन उनमें राजनीति का वायरस घुस गया था | लालवानी ने कहा कि बाबा की भाषा ठीक नहीं थी | वे मुखयमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दूसरे लोगों के लिए | जिस तरह की भाषा का वे प्रयोग कर रहे थे वो किसी संत पर शोभा नहीं देती | उन्होंने कहा कि जिस तरह की सामग्री उनके आश्रम से मिलने की जानकारी मिल रही है | उससे साफ हो रहा है कि खुद को फक्कड़ बाबा कहने वाले बाबा की असलियत क्या थी | सांसद के इस बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है |