कार कुएं में गिरी, तीन युवकों की मौत
 Car fell in the queue

पार्टी मनाकर मस्ती में  लौट रहे थे युवक

इटिओस कार पानी से भरे कुएं में  गिरी

 

पार्टी कर के मस्ती में कार चला रहे युवकों को इतना भी होश नहीं था कि उनकी कार कहाँ जा रही है  .|कार सवार इन युवकों को मस्ती भारी पड़ गई और इनकी कार एक कुए में जा गिरी | कुए में डूबने से कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई  | 

खजुराहो में देर रात एक इटिओस कार पानी से भरे कुएं में गिर गई  |  और कार सवार  तीनों युवकों की पानी में डूबने से मौत हो गई  | युवक पार्टी मनाकर मस्ती में लौट रहे थे  |  खजुराहो में स्थित पुरानी बस्ती के तीन युवक रविवार की शाम बेनीगंज मार्ग स्थित फार्म हाउस पर पार्टी मनाने के लिए गए थे  |  रात में पार्टी करने के बाद तीनों युवक कार  से लौट रहे थे  | तभी उनकी कार रास्ते में पड़ने वाले एक प्राचीन सार्वजनिक कुएं में  गिर  गई  | 

रात में जब तीनों युवक अपने अपने घर नहीं लौटे तो उनके  परिजनों  ने उनकी  तलाश शुरू की |  बेनीगंज मार्ग स्थित सार्वजनिक कुएं में जब देखा गया तो पानी में कार डूबी हुई दिखाई दे रही थी |  तत्काल खजुराहो थाना पुलिस को इसकी सूचना दी  गई  |  मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने क्रेन   से कार को बाहर निकाला तो कार के अंदर पुरानी बस्ती निवासी भूपेंद्र सिंह चंदेल, जुझार सिंह एवं भोलू राजा मृत अवस्था में पाए गए |  तीनों युवकों की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई गई है |