कोतवाली थाना प्रभारी सुनील शर्मा पर गंभीर आरोप
 Karni Army application

जबरन मारपीट ,पैसे मंगाने और झूठी धारा का आरोप

 

करणी सेना के जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने टीआई सुनील शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं |  उन्होंने कहा की टीआई ने उनके साथ थाने में मारपीट की  और उनपर झूठी  धाराएं लगाईं |  

करनी सेना के विनय प्रताप ने शिकायती आवेदन  एएसपी  एम् आई  चौरसिया को देते हुए  कोतवाली टीआई सुनील शर्मा  पर आरोप लगाया कि  टीआई ने मुझे 2 नवंबर को कोतवाली लाकर बेदर्दी से पिटाई की  | और झूठी धाराएं  लगाई  | उन्होंने कहा मेरी पत्नी से मुझे छोड़ने के एवज में  पचास हजार  की मांग की गई | जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो मेरे साथ बर्बरता से पिटाई की गई  | उन्होंने बताया  उस दिन में पास के ग्राम में एक धार्मिक अनुष्ठान में व्यस्त था जो एक चैनल पर लाइव दिखाया जा रहा था  | जो इस बात का सबूत है कि प्रार्थी उस समय घटनास्थल पर था ही नहीं  |