व्यापारियों ने की प्रशासन से मुलाक़ात
सिंगरौली में प्रदूषण के चलते प्रशासन ने पटाखा बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया है | प्रतिबन्ध लगने के बाद पटाखा व्यापारियों ने एसडीएम से मुलाकात कर व्यापर में हो रहे घाटे के बारे में चर्चा की | इस पर प्रशासन ने व्यापारियों को रास्ता निकालने का आश्वासन दिया है |
दिवाली के अवसर पर एनजीटी की मांग पर प्रशासन ने पटाखे जलाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है | गौरतलब है की प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए प्रशासन ने स दिवाली पटाखों और प्रदूषण फ़लाइने वाली वस्तुओं पर प्रतिबन्ध लगा दिया है | जिसको लेकर सैकड़ों पटाखा व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे | और अपनी परेशानी बताते हुए कहा की लगभग 164 व्यापारियों के लाइसेंस जारी हो गए हैं | जिसमें उन्होंने साहूकारों से कर्ज लेकर लाखों रुपए के पटाखा खरीद लिया है | अब बिक्री नहीं होने पर उनको भारी नुक्सान उठाना पड़ेगा | एसडीएम विकास सिंह व्यापारियों की मांग पर उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कही | इस दौरान सांसद रीती पाठक भी मौजूद रही |