सरकार की गाइडलाइन के अनुसार हो कार्य
सिंगरौली में टीएचडीसी कोल ब्लॉक क्षेत्र में विस्थापितों की समस्या के समाधान को लेकर सांसद रीती पाठक ने बैठक ली | इस दौरान उन्होंने कहा की विस्थपितों को पहले बसने के लिए जगह की व्यवस्था होनी चाहिए | और प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार कार्य होने चाहिए |
सांसद रीति पाठक ने कहा की जो भी नई आद्योगिक इकाइयां डेवलॅप हो वो प्रशासन और शासन के नियमों के अनुसार ही होनी चाहिए | आद्योगिक निर्माण से पहले विस्थापितों को उनके बसने के लिए जगह देना जरूरी है | रीती ने कहा जो प्रोजेक्ट विस्थापितों को दिखाए गए हैं | उनके ही अनुसार प्रोजेक्ट होना जरूरी है | प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा की भारत सरकार के नियमो को देखते हुए ही औद्योगिक इकाइयां संचालित की जाएंगी | इस दौरान विधायक सुभाष वर्मा सहित प्रशासन के लोग मौजूद रहे |