पुलिस आवासीय बिल्डिंग का शिलान्यास
 Narottam Mishra

नरोत्तम मिश्रा ने सुनी लोगों की समस्या 

 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया स्थित अपने निवास पहुंचे  |  जहाँ उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी  | और सस्याओं के निराकरण का अस्वासन दिया  | 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया के राजघाट स्थित निवास पर पहुंचे  |  इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी  | गौरतलब है की नरोत्तम बड़ोनी तिराहे के पास पुलिस अधिकारियों  और आरक्षकों के लिए 41 करोड़ 87 लाख की लगत से बनने वाले पुलिस आवासीय बिल्डिंग का शिलान्यास करने पहुंचे हैं  | इस दौरान नरोत्तम ने रहवासियों की समस्या को गंभीरता से सुना और  उनके निराकरण का अस्वासन दिया  |