कोरोना से जान गवाने वाले परिवारों से मुलाकात
 Bavaria sympathy

भाजपा युवा मोर्चा ने की संवेदनाएं व्यक्त 

 

 परासिया में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने दीवाली के मौके पर कोरोना महामारी के चलते अपनी जान गवाने वाले लोगों के परिवार से मुलाक़ात की |  और पीड़ित परिवार के लोगों के प्रति संवेदनाएं दी | 

भाजपा  प्रदेश युवा मोर्चा पदाधिकारी सौरभ बावरिया ने परासिया विधानसभा में कोरोना महामारी के चलते जान गवाने वाले   परिवार के लोगों से मुलाकात की   | सौरव बावरिया का कहना है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र परासिया में कोरोना के कारण कई परिवार में मृत्यु हुई थी  | यह अत्यंत दुख एवं दुर्भाग्यपूर्ण है | इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं  | सौरभ ने  कहा कि पीड़ित परिवार के साथ वे हमेशा खड़े रहेंगे  |