सुरक्षा मापदंडों की अनदेखी, 2 लोगों ने गवाई जान
सिंगरौली के अमलोरी कोल माइंस में रिलायंस प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है | बताया जा रहा है कि कोयला शिफ्टिंग करने वाला डम्पर एक बुलेरो के ऊपर चढ़ गया | . जिससे दो लोगों की मौत हो गई |
अमलोरी कोल माइंस में रिलायंस प्रबंधन के द्वारा सुरक्षा के मापदंड नहीं अपनाए जाने के कारण कई घटनाएं हो चुकी हैं | फिर भी रिलायंस प्रबंधन इन सबसे सबक नहीं ले रहा है | जिसके चलते एक बार फिर कार्य करने के दौरान दो व्यक्तियों देवेंद्र पांडे और आदेश शाह की मौत हो गई | बताया जा रहा है की कोयला शिफ्टिंग करने वाला डम्पर अचानक एक बोलेरो के ऊपर चढ गया | जिससे उसमे सवार 2 लोगों की मौत हो गई | घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है |