पीपीएल 7 क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
  Ppl 7 cricket competition

लोगों ने की क्रिकेट मैच की जमकर तारीफ

 

सिंगरौली में पचौर स्पोर्ट क्लब ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पीपीएल 7 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया |  जिसके फ़ाइनल मैच में विधायक सुभाष वर्मा ने  युवाओं की हौसल अफजाई की   | 

कुंदा पचौर ग्राम में पचौर स्पोर्ट क्लब के द्वारा पीपीएल 7 का आयोजन किया गया  | जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रमुख विजेता आरके कंस्ट्रक्शन उपविजेता गजरा बहरा टीम रही  | इस आयोजन के अध्यक्ष अभ्यास द्विवेदी और सचिव अनिमेष द्विवेदी ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट मैच का आयोजन कराया  |  यह  आयोजन  लगभग  7  वर्षों से किया जा रहा है |  इस क्रिकेट मैच के समापन दिवस पर जिले के देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष वर्मा युवाओं की हौसला अफजाई के लिए पहुंचे  | और  युवाओं की इस क्रिकेट मैच के आयोजन के लिए अपने विधायक निधि से मदद  भी की  | सुभाष वर्मा ने कहा की खेल को बढ़ावा देने के लिए  खेल प्रेमियों की आगे भी इसी तरह मदद की जायेगी  |