लापता बालक का शव डैम में मिला
   Dead body

परिवार ने जताई हत्या की आशंका

 

परासिया में दस साल के बालक का स्टाप डैम में शव मिलने से हड़कंप मच गया  | परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है |  

उरधन ग्रामपंचायत में 10साल का बालक 5 दिन से गुमशुदा था  |  जिसकी शिकायत परिजन ने की थी  | पर पुलिस की लापरवाही के  चलते बालक को  जान से हाथ धोना पड़ा |  बताया जा रहा है की  बालक घर से जाम खाने को कहकर निकला था  |   जिसका शव  घर के पास स्टॉप डेम में मिला  |  मृतक के पिता ने  ने बताया की  कि 5 लोगो ने मिलकर मेरे बालक की हत्या की है | आठ दिन पूर्व पड़ोस में रहने वाले लोगो से हमारा विवाद हुआ था  | जिसकी हमने पुलिस को शिकायत की थी  | लेकिन पुलिस ने आरोपी को पकड़कर छोड़ दिया |  इसके बाद आरोपी ने बालक को मौत के घाट उतार दिया  |  इस सम्बंध में sdop अनिल शुक्ल कहा की  कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही हत्या की गुथी सुलझाई जाएगी |  घटना को लेकर पूछताछ की जा ही है  |