टीआई दांगी गब्बर बताने के बाद अब विवादों में
झाबुआ के एक टीआई के एल दांगी को फिल्म 'शोले" का 'गब्बर" बनना भारी पड़ गया | टीआई का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने नोटिस जारी कर टीआई से जवाब मांगा है | झाबुआ के कल्याणपुरा इलाके में हर साल 15 नवंबर को मथना बाबा का मेला लगता है | इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं | इस बार कोरोना के चलते मेले के आयोजन पर रोक लगी थी | जहाँ माइक पर टीआई शोले के डायलॉग बोलते नजर आते थे |
टीआई केएल दांगी रविवार सुबह गश्त पर निकले | माइक पकड़कर उन्होंने कहा कि '50-50 कोस दूर जब बच्चा रोता है, तो मां कहती है कि बेटा चुप हो जा, नहीं तो केएल दांगी आ जाएगा | दांगी के गब्बर वाले डायलॉग का वीडियो वायरल हो गया | मामला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के पास पहुंचा तो उन्होंने दांगी को नोटिस जारी कर दिया |