ठेला भीड़ फोटोग्राफी पर रहेगा प्रतिबंध
कोरोना संक्रमण के चलते छठ पर्व पर होने वाली भीड़ को देखते हुए सिंगरौली में जिला प्रशासन ने आयोजन समिति के साथ बैठक की | और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए |
जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि छठ पूजा करने घाटों पर केवल उपवास रखने वाले लोगो को ही जाने की अनुमति होगी | साथ ही इन छठ घाटों पर किसी तरह के मेले या ठेले भी नही लगेंगे | भीड़ को रोकने के लिये यह भी निर्देशित किया गया है कि छठ घाटों पर अनावश्यक वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी करने वाले लोगों के जाने पर पूर्ण रूप से मनाही होगी | कोरोना संक्रमण और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने इस बार कड़े निर्देश जारी किए हैं | प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की भी बात कही गई है |