अब मोदी की जीवनी स्कूल में नहीं
शैफाली गुप्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ट्वीट के बाद मध्यप्रदेश सरकार को ''मोदी के पाठ ''के बारे में पुनर्विचार करके यह कहना पड़ा की स्कूलों में मोदी की जीवनी का पाठ नही पढ़ाया जाएगा । शुक्रवार की सुबह नरेंद्र मोदी ने स्कूलों में उनकी जीवनी पढ़ाये जाने के मसले पर ऐतराज जताया था ,मोदी ने साथ ही नेताओं को चापलूसी न करने की नसीहत भी दी । इसके बाद सबसे पहले मध्यप्रदेश के उच्चशिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता सामने आये और कहा कि मोदी जी की भावना का सम्मान होना चाहिए ,गुप्ता ने कहा की मोदी जी का पूरा जीवन उनकी कार्यशैली एक मिसाल है ,वह प्रेरणादायक है । इसके बाद इस मसले पर शिक्षा मंत्री पारसचंद्र जैन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल नहीं किया जायेगा। श्री जैन ने पिछले दिनों से चल रही इस तरह की चर्चाओं को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि मोदी की जीवनी स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किये जाने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है और न ही विचार किया जा रहा है।जबकि हकीकत यह है कि इस मसले के लिए एक समिति भी बना दी गई थी ।