भोपाल में इज्तिमा 6 दिसम्बर से
भोपाल में  इज्तिमा 6  दिसम्बर से
भोपाल में सालाना आलमी तब्लीगी इज्तिमा 6 से 8 दिसम्बर को होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में तैयारियों की समीक्षा करते हुए इज्तिमा से पहले सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य सचिव अंटोनी डिसा एवं पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इज्तिमा का आयोजन पारम्परिक भव्यता और गरिमा के साथ होना चाहिए। इज्तिमा में आने वालों को कोई दिक्कत नहीं हो। पेयजल, प्रकाश, स्वच्छता, आवागमन प्राथमिक उपचार के माकूल इंतजाम हों। उन्होंने इज्तिमा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। श्री चौहान ने सुरक्षा, परिवहन, संचार, प्रकाश, पेयजल, रेलवे, टेलीफोन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य कार्यों से संबंधित विभागों के अधिकारियों से कार्य की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि शासन के विभिन्न विभाग और इज्तिमा आयोजन समिति मिल-जुल कर सभी व्यवस्थाएँ करेंगे।बैठक में समन्वय समिति के प्रतिनिधि मोहम्मद इकबाल हफीज खान, मोहम्मद हाफिज खान, अतीक-उर-इस्लाम, प्रमुख सचिव गृह बी.पी. सिंह, प्रमुख सचिव ऊर्जा आई.पी.एस. केसरी, संभागायुक्त भोपाल एस.बी. सिंह, पुलिस महानिरीक्षक योगेश चौधरी,मंडल रेल प्रबंधक राजीव चौधरी, कलेक्टर निशांत वरवड़े, उप पुलिस महानिरीक्षक डी. श्रीनिवास वर्मा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, पेयजल, परिवहन, संचार आदि कार्यों से संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।