कबाड़ बिनने वालों ने की व्यापारी के घर चोरी
 Theft disclosure

17 लाख कीमत के आभूषण सहित कैश बरामद

 

छतरपुर पुलिस ने टायर व्यापारी के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए बताया की  | कबाड बीनने वाले  ने अपने चार अन्य साथियो की मदद से व्यापारी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था  पुलिस ने इनके पास से  17 लाख के सोने ,चांदी के आभूषण सहित कैश बरामद कर लिया है  | 

गौरतलब है की अक्टूबर महीने मे टायर व्यापारी का परिवार कोरोना पोजिटिव हो गया था | और इलाज के लिये इन्दौर अस्पताल मे भतीँ हुआ था  | घर सूनसान होने पर कबाड बीनने  वालों ने अपने चार अन्य साथियो की मदद से व्यापारी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया  |  चोरी की घटना होने पर व्यापारी के रिश्तेदारों ने कोतवाली थाने  में  शिकायत की थी  | जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कबाडी को हिरासत मे लेकर पूछताछ  की ,तो उसने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया  | पुलिस ने कबाडी के साथी  तीन चोरो को पकड़कर उनके द्वारा चोरी के जेवरात  बेचने पर सराफा व्यापारी को गिरफ्तार किया है | अभी दो चोर फरार बताये जा रहे है | जिनकी पुलिस तलाश कर रही है |