कंप्यूटर बाबा का हिस्ट्रीशीटर रमेश तोमर से कनेक्शन
 Computer baba

रमेश तोमर के अवैध निर्माण पर प्रशासन की कार्यवाई

अपराधी रमेश तोमर पर दर्ज है लगभग 19 -20 मामले

 

भाजपा और कांग्रेस में सत्ता की मलाई छान चुके कप्यूटर बाबा का  अब अपराधों में लिप्त हिस्ट्री शीटर  रमेश तोमर के साथ कनेक्शन सामने आया है |  नगर निगम प्रशासन ने तोमर के अवैध निर्माण के तोड़ने की कार्यवाई की  है | 

बताया जा रहा है की अनेक अपराधों में लिप्त रमेश तोमर की गाड़ी से कम्प्यूटर बाबा घूमा करता था  | प्रशासन एवं पुलिस द्वारा नगर निगम के सहयोग से हिस्ट्री शीटर रमेश तोमर द्वारा किये गये अवैध निर्माण को तोड़ा  गया .| गोम्मटगिरी में कंप्यूटर बाबा द्वारा क़ब्ज़ायी गई जिस ज़मीन पर  अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थी  | वहाँ पर एक लग्ज़री इनोवा गाड़ी भी बरामद हुई थी  | छानबीन करने पर यह बात निकलकर आयी है कि यह गाड़ी हिस्ट्री शीटर रमेश तोमर के नाम से रजिस्टर्ड है |  जिसका उपयोग कंप्यूटर बाबा द्वारा किया जाता था  | पुलिस  सूत्रों  ने बताया  रमेश तोमर पर लगभग 19 -20 मामले दर्ज हैं  | प्रशासन द्वारा अभी इदरीस नगर  मूसाखेड़ी में तोमर के अवैध निर्माण तोड़े  गए  है  |