एक कुत्ते पर दो लोगों ने किया मालिक होने का दावा
 Two dogs of a dog

कुत्ते के डीएनए टेस्ट से होगा मालिक का फैसला

 

होशंगाबाद में  एक डॉग के दो मालिक होने का  मामला पुलिस के सामने आया है |  जिसके बाद पुलिस ने दोनों मालिको की सहमति से डॉग का डीएनए टेस्ट करने के लिये सेम्पल लिया है |  जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस डॉग के असली मालिक के पास पहुँचेगी | पुलिस पचमढी में डॉग के पिता का भी सैंपल लेने के लिए डॉक्टर की टीम को भेजेगी | 

देहात थाने में शादाब खान और कृतिक शिवहरे  लेब्राडोर डॉग अपना होने का दावा करने पहुँचे  |  जिसके बाद करीब पांच घण्टे तक थाने में पुलिस और दोनों डॉग मालिको को बीच बहस चलती रही  | आखिरकार पुलिस ने  डॉग का डीएनए टेस्ट कराने का निर्णय लिया |  जिसके बाद पशु चिकित्सक ने डॉग का डीएनए टेस्ट के लिये सेम्पल लिया  |  शादाब खान ने डॉग के पिता का पचमढ़ी में होना बताया | जिसको देखते हुए  पशु चिकित्सक के साथ पुलिस की एक टीम पचमढ़ी जायेगी  | जहाँ उसका भी डीएनए टेस्ट के लिए सेम्पल लिया जायेगा  | जांच रिपोट आने  पर  डॉग को असली मालिक को सौंप दिया जायेगा  | 

दरअसल होशंगाबाद के रहने बाले शादाब खान का कहना है की उनका  लेब्राडोर  प्रजाति का डॉग लगभग 3 माह पहले घर से गुम हो गया था  | जिसकी सूचना उन्होंने देहात थाने में की थी  |  वही 18 नवंबर को मालाखेड़ी में ही डॉग के होने की सूचना मिलने पर शादाब खान कृतिक के  निवास  पर पहुंचे थे | उधर  कृतिक शिवहरे द्वारा डॉग को लेकर थाने में दावा प्रस्तुत किया गया की यह  डॉग उनका  है | जिसका नाम टाईगर है  |  इसके बाद से ही लगभग 2 दिनों से डॉग को लेकर दोनों ही पक्ष स्वयं के डॉग होने का दावा कर रहे हैं  |