Since: 23-09-2009
भाजयुमो के नेता गौरव तिवारी ने दर्ज कराई शिकायत
वेब सीरीज में से कुछ दृश्य नहीं हटाए तो करेंगे प्रदर्शन
नेटफ्लिक्स पर चल रही वेब सीरीज की फिल्म 'ए सुटेबल ब्वॉय' में दिखाए अश्लील दृश्यों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री गौरव तिवारी ने एसपी रीवा से विरोध दर्ज कराया है | इस के दृश्यों को लेकर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए मामले में उचित कार्यवाही की बात कही है | भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री गौरव तिवारी ने कहा कि अगर डायरेक्टर ने अहिल्याबाई एवं महेश्वर की पृष्ठभूमि वाले सीन नहीं हटाए तो हिंदू समाज के लोग आहत होकर सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे | उन्होंने इसे लव जिहाद से जुड़ा बताया है | मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में ट्वीट कर कहा कि एक ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'ए सुटेबल ब्वॉय' नामक फिल्म जारी की गई है | इसमें बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं | मैंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने को निर्देशित किया है | पुलिस अधिकारी परीक्षण कर बताएंगे कि संबंधित ओटीटी प्लेटफार्म और फिल्म के निर्माता निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है | शिकायत के बाद रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी वेब सीरीज या फिल्म के फिल्मांकन को लेकर एक कमेटी का गठन होता है | कमेटी से एनओसी दिए जाने के बाद ही फिल्मांकन किया जाता है | वे पूरे मामले की जांच करेंगे और आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी | गौरव तिवारी का कहना है मंदिर में जूते पहनकर जिस तरह के दृश्य फिल्माए गए हैं वह धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध है| इस तरह की वेब सीरीज समाज में बांटने का काम कर रही है | अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर यह हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है | गौरव तिवारी का कहना है कि यह लव जिहाद से जुड़ा है, जिसमें नायिका एक सीन में कहती है कि तुमने मुझे अपना सरनेम क्यों नहीं बताया | इस पर वह कहता है कि इससे क्या फर्क पड़ता है | उनका यह भी कहना है कि जब इसकी शूटिंग मध्य प्रदेश में हुई थी तब प्रदेश में हमारी सरकार नहीं थी |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2021 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |