वेब सीरीज A Suitable boy का हर जगह विरोध
 A sutebal boy

संस्कृति बचाओ मंच ने कहा परिणाम भुगतने पड़ेंगे

 

संस्कृति बचाओ मंच ने कहा है कि हिन्दू समाज की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले निर्माता निर्देशकों को इसके परिणाम भुगतना पड़ेंगे |  A sutebal boy के दृश्यों को तत्काल नहीं हटाने पर मंच ने आंदोलन की चेतावनी दी है  | 

संस्कृति बचाओ मंच ने A sutebal boy  में मन्दिर में फिल्माय गये सीन पर कड़ा विरोध किया है |  संस्कृति बचाओ मंच ने मुख्यमंत्री व ग्रह मंत्री से कड़ी कार्यवाही की मांग की है  | मंच के प्रेदश अध्यक्ष  चन्द्रशेखर तिवारी ने कहा कि यह हमारी धार्मिक भावनाओं को ठे स  पहुंचाने का काम है | इसे हम बर्दाश्त नही करेन्गे |  हम फ़िल्म निर्माता को चेतावनी देते हैं कि वह सीघ्र इन सीनो को हटाये ओर सभी फ़िल्म निर्माता यह ध्यान रखें कि अब हमारी संस्कृति ओर धर्म की ओर कोई भी गलत कार्य करेगा तो उसका परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहे  |