एसडीएम ने ठेलेवाले के चेहरे पर फेंका पानी
 Face water

बीच सड़क एसडीएम ने बाल खींचे-पानी फेंका

एसडीएम कोअफसरी दिखाना महंगा पड़ गया

 

ग्वालियर में मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई करने निकले एसडीएम को सड़क पर अफसरी दिखाना महंगा पड़ गया |  सड़क पर अमर्यादित आचरण करने पर एसडीएम के खिलाफ कलेक्टर ने कार्यवाही करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है  | 

एसडीएम  अनिल बनवरिया ने फूलबाग पर टेंपो में बैठे युवक को मास्क न लगाने पर उसके बाल पकड़ खींच दिए  जिसका फोटो वायरल हो गया  | इसके कुछ ही घंटो बाद फूलबाग गुरुद्वारे के पास सिंघाड़े के ठेले वाले को सड़क पर खड़े देख टोका और गुस्से में आकर उसके ठेले पर ही रखा पानी मग से उसके उपर फेंक दिया  | ठेले वाले पर पानी फेंकने का वीडियो वायरल हो गया और कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने इस वीडियो को टवीट कर दिया  |  टवीट में एसडीएम को तानाशाह बताया गया |  इसके बाद मामला सीएम तक पहुंचा और कलेक्टर को फोन पहुंच गए  | तत्काल कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर अनिल बनवारिया को झांसी रोड एसडीएम पद से मुक्त कर एडीएम ऑफिस में अटैच कर दिया  | अपनी सफाई में  अनिल  बनवरिया ने कहा टेंपो में सवार युवक बिना मास्क लगाए था और उसे पुलिसकर्मी से बुलवाया तो वह नहीं आया  | उसे पीछे से पकड़कर बाहर उतार रहा था |  इसके बाद ठेले वाले को रोड पर ठेला लगाने को लेकर टोका था और साइड से जाने को कहते हुए पानी के छींटे मारे थे |