गुरू नानक ने मानवता के कल्याण की राह दिखायी
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रकाशोत्सव पर गुरूद्वारा हमीदिया रोड पहुँचकर मत्था टेका। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान का शाल-सरोपा भेंट कर सम्मान किया गया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि गुरू नानक जी ने विश्व को मानवता के कल्याण की राह दिखायी। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में सुख-समृद्धि और रिद्धि-सिद्धि आये, यही प्रार्थना है। सबके जीवन में खुशियाँ और गुरू की कृपा बनी रहे। गुरू के आशीर्वाद से हम अच्छे कार्य करें और सन्मार्ग पर चले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निवास पर आगामी 9 नवंबर को प्रकाश पर्व मनाया जायेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।