महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने दिया इस्तीफा
  Imrati Devi

उपचुनाव में इमरती देवी को हार का सामना करना पड़ा  

 

शिवराज मंत्रिमंडल से अंतत: मंत्री इमरती देवी और गिर्राज डंडौतिया ने इस्तीफा दे दिया है  |  दोनों विधानसभा उपचुनाव हार चुके हैं  | अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस्तीफे अपने सिफारिश के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को मंजूर करने के लिए भेजेंगे  | मंत्री एदल सिंह कंषाना का इस्तीफा राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है  | 

मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव  में शिवराज सरकार के तीन मंत्री पराजित हुए थे  |  इनमें कैबिनेट मंत्री एदल सिंह कंषाना ने अगले दिन ही मुख्यमंत्री को इस्तीफा भेज दिया था  | कैबिनेट मंत्री इमरती देवी और राज्यमंत्री गिर्राज डंडौतिया संगठन में अपनी बात रखने और फिर इस्तीफा देने की बात कह रहे थे  | पिछले दिनों भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य वरिष्ठ नेता भोपाल आए थे, तभी तय होगा था कि दोनों मंत्री इस्तीफा देंगे | डंडौतिया ने बताया कि उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है  |  मंत्री इमरती देवी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है  ... उनका कहना है अब मुख्यमंत्री की इच्छा वे इस्तीफा स्वीकार करें या न करें  |