अमजद लाला के तीन साथियों का निकाला जुलूस
 Police encounter

बदमाशों की पुलिस ने जमकर की पिटाई

अमजद पुलिस पर  फायरिंग कर हुआ था फ़रार

अमजद लाला पर 50 हज़ार का इनाम किया घोषित

 

बदमाश अमजद लाला पुलिस पर फायरिंग कर अपने साथियों के साथ फरार हो गया था | पुलिस ने अमजद के साथियों को पकड़ा और सड़कों पर मारते हुए इन गुंडों का जुलूस निकाला  | ताकि आम लोगों में इनका खौफ ख़त्म हो सके  |  पुलिस अमजद की तलाश कर रही है  | 

मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बेलारा में फरार इनामी बदमाश अमजद लाला के आने की सूचना पर सोमवार  सीतामऊ टीआई अमित सोनी उसे पकड़ने पहुंचे |  अमजद को   टीआइ ने पकड़ भी लिया था  | तभी उसके रिश्तेदार और साथी  भी आ गए और पुलिस से झूमाझटकी कर अमजद को छुड़ा लिया  |  इसी बीच अमजद ने पिस्टल निकालकर टीआइ सोनी पर फायर कर दिया  |  गोली से निकले छर्रे टीआइ अमित सोनी के कान के पास से रगड़ते हुए निकल गए  |  इसी बीच अमजद लाला मोटरसाइकिल से फरार हो गया  | सीतामऊ थाने के ग्राम बेलारी व सुरजनी में अपराधी किस्म के  लाला पठानों का दबदबा है और इनमें से अधिकांश मादक पदार्थ तस्करी, अवैध हथियार की खरीद फरोख्त, लूट पाट में सक्रिय हैं  | यहां अक्सर अपराधी पुलिसकर्मियों से भिड़ते भी रहते हैं  | पहले भी सुरजनी में ही सीतामऊ में पदस्थ एक टीआई से मारपीट कर सर्विस रिवाल्वर भी छीन लिया था  | तजा घटना के बाद इस इलाके में लाला पठानों के अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं  |  इसी दौरान पुलिस ने अमजद लाला के  तीन साथियों को गिरफ़्तार किया  |  सीतामाऊ के लदुना चौराहा से बस स्टैंड तक  इनकी पिटाई करते हुए  जुलूस  निकाला |  पुलिस इस इलाके से इन बदमाशों का खौफ ख़त्म करना चाहती है  | जिसके लिए जरुरी हो गया था कि आम लोगों के बीच इस तरह की कार्यवाही की जाए  | बदमाशों का जुलुस निकालने से आम लोग खुश नजर आये  |