शिवराज : कमलनाथ की सरकार ने जनता को लूटा
 Shivraj Singh Chauhan

वल्लभ भवन को दलालो की मंडी बनाया गया था

अघोषित दिल्ली गए पैसे की जांच के बाद होगी कार्यवाई

बैगा जनजातियों से की मुलाकात ,योजनाओ का लिया जायजा  

 

उमरिया दौरे पर पहंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की कमलनाथ की सरकार में मध्यप्रदेश के वल्लभ भवन को दलालों की मंडी बना दिया गया था  | उन्होंने कहा पंद्रह महीनो में प्रदेश की जनता को लूटा गया है  | इस मामले में जांच के बाद कार्यवाई की जाएगी  | 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के एम पी टी होटल में अधिकारियों की बैठक ली  | जिसमे उन्होंने कहा की हमारी 2 बैठकें हुई है | जिसमें एक कोरोना पर थी |  शिवराज ने कहा  बढ़ते हुए कोरोना को लेकर अब कुछ जिलों में फिर से कंटेन्मेंट जोन बनाये जायेंगें  | और रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू होगा  |  वहीं दूसरी अहम बैठक वन विभाग की रही जिसमें बहुत से बातें सामने आई है  |  इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के 106  करोड़ रुपये घोटाले को लेकर कहा की वे पहले से कहते आये हैं की कमलनाथ की सरकार में जनता को लूटा गया है  | वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बना दिया गया था  |   इसकी जांच की जायेगी और इस पर कार्यवाई होगी | 

बांधवगढ़ का दौरा कर डगडउआ आते समय शिवराज ने ग्राम धमोखर में बैगा जनजातियों के लोगों से मुलकात की  | दौरान उनका लोगों ने आत्मीय स्वागत किया | शिवराज ने सभी से मुलाकात कर सभी का हालचाल जाना  | और सरकार की योजनाओ का लाभ आम आदमी तक पहुंचने की जानकारी ली  |