डंपर और एम्बुलेंस में टक्कर ,तीन लोग जिंदा जले
 terrible accident

इंदौर-भोपाल हाइवे पर भौंरासा के जबरदस्त भिड़ंत

 

इंदौर-भोपाल हाइवे पर भौंरासा के समीप सिकखेड़ी के पास डंपर व एम्बुलेंस  में सामने से भिड़ंत हो गई  | टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहनों में आग लग गई |  आग से टैंपो ट्रेवलर में  बनी एम्बुलेंस फंसे तीन लोगों की जिंदा ही जलने से दर्दनाक मौत हो गई | 

बीती रात  भोपाल से इंदौर जा रही टैंपो ट्रेवलर एम्बुलेंस सामने गलत दिशा से आ रहे डंपर  से टकरा गई  | टक्कर होते ही दोनों वाहनों में आग लग गई

|  इधर डंपर का चालक घटनास्थल से फरार हो गया  | जबकि ट्रेवलर में तीन लोग फंस गए  | आग की लपटे तेज होने से उनकी वाहन में ही जलने से दर्दनाक मौत हो गई  | सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा  |  दुर्घटना में टैंपो ट्रेवलर पूरी तरह जल गई, जबकि डंपर का भी अगला हिस्सा जला है | अभी हादसे में जान गंवाने वालों के नाम सामने नहीं आए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है साथ ही डंपर के ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है |