शराब के लिए पैसे नहीं देने पर हुआ नाराज
होशंगाबाद में एक शराबी ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक से मारपीट की | और गुस्से में उसकी उंगली दांतो से काटकर खा गया | इस दौरान शराबी ने बचाने आये भाई को भी काट लिया |
पिपरिया में शराबी तारिक को शराब पीने के लिए पैसे नही देना एक युवक को महँगा पड़ गया | तारिक को शराब पीने के लिए पैसा नही मिलना इतना नागवार गुजरा की | शराबी युवक ने पैसे नहीं देने पर युवक के हाथों की उंगली दांतो से चबाकर खा गया | इतना ही नहीं नशेड़ी युवक ने बचाने पहुंचे पीड़ित के भाई को भी काट लिया | वही मामले में मंगलवारा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है | पीड़ित अजय भार्गव ने बताया की जब वे शाम को दूकान बंद कर घर जा रहे थे | उसी समय तारिक नाम का युवक उनकी दुकान पर आया | और शराब पीने के लिए पैसों की माँग करने लगा | पीड़ित द्वारा पैसे नही देने पर झूमाझटकी करने लगा | इसी दौरान पीड़ित का छोटा भाई बचाने पहुँचा तो आरोपी तारिक ने उसे काट लिया |