नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास है प्राथमिकता
जगदलपुर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर का दौरा किया | इस दौरान उन्होंने नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से मुलाकात की | और उनका हौसला बढ़ाया |
जगदलपुर में के विजय कुमार ने कोआर्डिनेशन सेंटर में आला अधिकारियों के साथ बैठक की | बैठक से निकलने के बाद विजय कुमार ने बताया कि हमारा फोकस बस्तर में सुरक्षा और विकास को लेकर है | नक्सल क्षेत्रों में जिस प्रकार से जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं | आगे भी इसी प्रकार के काम चलते रहेंगे | समर्पण नीति को लेकर के विजय कुमार ने कहा कि यह अच्छी नीति है | और इलाकों से नक्सली लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं | राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के इस दौरे को अहम माना गया है | बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास पुलिस की पहली प्राथमिकता है |