प्रसव से पहले गर्भवती महिला ने किया डांस
  Dance

डॉक्टर की अनोखी पहल को मिल रही सराहना

डांस के बाद डिलेवरी ,जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य  

 

यह खबर थोड़ा चौंकाने वाली है |  आप इस बात की कल्पना भी नही कर सकते कि कोई महिला प्रसव से पहले डॉक्टर के साथ ऑपरेशन थियेटर में डांस करे और फिर एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे  | आप सही सुन रहे हैं ऐसा हुआ है छत्तीसगढ़ के कोरबा में  | 

गर्भवती स्त्री के लिए प्रसव पीड़ा का क्षण काफी मुश्किल होता है |  ऐसे समय में यदि डाक्टर उससे बिस्तर छोड़कर डांस कराने लगे तो इसकी कल्पना कर पाना असंभव  है |  कोरबा के एनकेएच में एक गर्भवती ने प्रसव के समय से ठीक 10 मिनट पहले आपरेशन कक्ष में अपनी डाक्टर के साथ झूमकर डांस किया | इस वीडियो में एनकेएच की स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डा. ज्योति श्रीवास्तव अपनी मरीज विनीता सोनी के साथ डांस कर रही हैं | वह भी डिलीवरी से केवल 10 मिनट पहले | . प्रसव से पहले और खासकर प्रसव के दौरान महिला को  जिस दर्द से गुजरना होता है, उसे बता पाना  कठिन है  | प्रसव पीड़ा कई बार गर्भवती महिला की मनोदशा को प्रभावित करती है जिसे दूर कर व प्रसव पीड़ा को कम करने की जवाबदारी उसके चिकित्सक की होती है  | एनकेएच की महिला चिकित्सक ने अपने मरीज को बच्चे के जन्म के वक्त कम से कम लेबर पेन सहना पड़े, इसके लिए न सिर्फ उसे डांस कराया बल्कि खुद भी जमकर नाचीं | गर्भवती महिला इस वीडियो में खुशी के साथ झूमते नजर आ रही है | इस वीडियो को  सोशल  मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है | बताया जा रहा है  डाक्टर के साथ उनके बताए अनुसार निगरानी में डांस के बाद प्रसव में विनीता को दर्द का अहसास अपेक्षाकृत काफी कम रहा और उसने भी डांस को काफी आनंद लेकर इसे अपना नया अनुभव बताया  |