रेखचंद जैन दिव्यांगों की कर रहें हैं मदद
छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव और विधायक रेखचंद जैन ने अपने विधासभा क्षेत्र के हर दिव्यांग की जानकारी जुटाकर खुद जरूरत का सामान उनके पास भेज रहे हैं | इसके साथ ही उन्होंने दिव्यांगों के लिए रोजगार के रस्ते भी निकालने की बात कही है |
दिव्यांगों के चेहरे में खुशियां लाने के मकसद से जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन लगातार प्रयासरत हैं | संतोषी वार्ड निवासी प्रभुदास एवं आरती के घर रेखचंद जैन ने पहुंचकर ट्रायसाइकिल व व्हील चेयर प्रदान किया | जिससे आरती को चलने फिरने व स्कूल जाने में सहयोग मिलेगा | वहीं प्रभु साहय अपनी नौकरी में समय में पहुंच सकेगा | दिव्यांगजनों की मदद के लिए जब रखचंद जैन वार्ड पहुंचे तो लोगों में अलग ही खुशी देखने को मिली | इस दौरान पार्षद लता निषाद ने कहा कि रेखचंद जैन दिव्यांगजनों को लगातार सुविधा उपलब्ध करा रहें हैं | जिसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं |