हैदराबाद के लोगों का अमित शाह ने किया आभार
 AMIT SHAH

कुछ लोगों ने राजनैतिक लाभ के लिए नहीं होने दी योजना लागू 

गृह मंत्री अमित शाह ने ओवैसी की पार्टी पर साधा निशाना

 

हैदराबाद में  गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अब जल्‍द ही निजाम कल्‍चर को खत्‍म किया जाएगा। इस दौरान उन्‍होंने बीजेपी को अपार समर्थन दिखाने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।  शाह ने कहा मैं रोड शो के बाद आश्वस्त हूं कि इस बार भाजपा अपनी सीटें बढ़ाएगी।  और  अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए नहीं लड़ रही है, लेकिन इस बार हैदराबाद के मेयर हमारी पार्टी के होंगे।उन्होंने कहा  हैदराबाद में आईटी हब बनने की क्षमता है। इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास नगर निगम द्वारा किया जाना चाहिए।   भले ही धन राज्य और केंद्र द्वारा दिया गया हो। इस दौरान उन्होंने  टीआरएस और  कांग्रेस पर भी निशाना साधा।  शाह ने कहा वे  हैदराबाद को भ्रष्टाचार से पारदर्शिता की ओर ले जाना चाहते हैं। हम हैदराबाद को तुष्टिकरण से विकास की ओर ले जाना चाहते हैं।

 हैदराबाद को डाइनेस्टी  से लोकतंत्र  की ओर ले जाना चाहते हैं। चाहे ओवैसी साहब की पार्टी हो या TRS हो, सब हमें सवाल करते हैं। मैं इसने पूछना चाहता हूं कि इतने बड़े तेलंगाना में आपको आपके परिवार के अलावा कोई नहीं मिलता है क्या? क्या किसी में कोई टेलेंट नहीं है? शाह ने जनता से एक बार भाजपा को मौका देने की बात कही। उन्होंने कहा  सारे अवैध निर्माण  हटाकर पानी की निकासी सुचारू की जाएगी।उन्होंने कहा पीएम नरेन्द्र मोदी  हैदराबाद के लोगों के लिए आयुष्मान भारत योजना लाए ताकि गरीबों को साल में 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिल सके। लेकिन कुछ लोग राजनैतिक लाभ के लिए इस योजना को लागू  नहीं होने दिया गया।