युवाओं के प्रेणास्रोत हैं विनित नंदनवार
नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कलेक्टर विनित नंदनवार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं | सिक्स पैक एब्स और परफेक्ट बाडी वाले कलेक्टर साहब सभी को आकर्षित कर रहे हैं | सुकमा कलेक्टर आईएएस विनित नंदनवार की बिना शर्ट के खिंचवाईं गई तस्वीरों को सोशल मीडिया में खूब तारीफ़ मिल रही हैं |
पहल सुख निरोगी काया को सूत्र वाक्य मानने वाले सुकमा कलेक्टर विनित नंदनवार अपने स्वास्थ्य और स्वस्थ्य जीवनशैली को लेकर काफी गंभीर हैं | वे सरकारी काम के बाद बचे समय का सदुपयोग स्वस्थ जीवनशैली को बनाए रखने के लिए करते हैं | उनका कहना है व्यस्तता हमेशा रहती है, लेकिन इतनी भी नहीं कि दिन में एक घंटा अपने आप के लिए भी नहीं निकाल सकें | कलेक्टर नंदनवार की मेहनत का ही प्रतिफल है कि उनकी तस्वीरें आज-कल देशभर में सोशल मीडिया के जरिये जमकर वायरल हो रही हैं | उन्होंने बताया कि अगस्त में वह काम के दौरान कोविड संक्रमित भी हो गए थे | इसके बाद एम्स में उनका इलाज हुआ और बीमारी से ठीक होने के बाद वापस पुरानी जैसी काया हासिल करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की | विनीत नंदनवार साल 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं | नवंबर में सुकमा में तबादला होने से पहले वह करीब डेढ़ साल तक एडीएम रायपुर रहे | इससे पहले वह गारियाबंद और धमतरी के जिला पंचायत सीईओ के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं | उन्होंने बताया कि मेरा जन्म और लालन-पालन बस्तर-जगदलपुर में ही हुआ | बस्त के सरकारी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई हुई है | नंदनवार ने पीजी कालेज जगदलपुर से पीसीएम से ग्रेजुएशन किया |