रामेश्वर शर्मा से मिला सिख प्रतिनिधिमंडल
 Rameshwar Sharma

ईदगाह  का नाम गुरुनानक टेकरी करने की मांग  

 

भोपाल में ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर श्री गुरुनानक टेकरी करने की मांग को लेकर सिख समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने मध्यप्रदेश विधानसभा के  प्रोटेम स्पीकर  व हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा से  मुलाकात की |  सिख प्रतिनिधिमंडल ने शर्मा को इस आशय से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा और इस मांग को उठाने के लिए उनका आभार भी जताया | 

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से   सिख प्रतिनिधिमंडल  ने मुलाकात कर ईदगाह हिल का नाम बदलकर नानक टेकरी करने का आग्रह किया  | रामेशवर शर्मा ने कहा कि  सिख समाज के वरिष्ठजनों  ने ईदगाह हिल्स का नाम परिवर्तन कर नानक टेकरी रखने की मांग की है  .| उनकी इस मांग को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचाते हुए नाम परिवर्तन के हरसंभव प्रयास करूंगा | इतिहास गवाह है कि 500 साल पहले टेकरी पर श्रीगुरुनानक देव जी के चरण पड़े थे, जिसकी वजह से आज वहां सुख-समृद्धि का वास है  | यह भोपालवासियों का सौभाग्य है कि श्रीगुरुनानक देव यहां पधारे थे  | उन्होंने भरोसा जताया कि सर्वसमाज के लोग आगे आकर नाम परिवर्तन में अपना सहयोग प्रदान करेंगे  |  दो दिन पूर्व गुरुनानक जयंती के अवसर पर रामेश्वर शर्मा ने खुद यह मांग उठाई थी कि ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी किया जाना चाहिए | तब उन्होंने कहा था कि 500 साल पहले जब गुरुनानक देव भारत भ्रमण पर निकले थे तो भोपाल स्थित इस टेकरी पर आए थे, जिसे गुरुनानक टेकरी कहा जाता था |  बाद में वहां ईदगाह बना और उसका नाम ईदगाह हिल्स पड़ गय, लेकिन इसे बदलकर गुरु नानक टेकरी किया जाना चाहिए  |