Since: 23-09-2009
लाहौर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर
हवा में घुल रहा है जहर , रहे सावधान
प्रदूषण के मामले में भारत कि राजधानी दिल्ली देश को सबसे प्रदूषित शहर के रूप में चिन्हित किया गया था। इसका कारण यहां बड़े पैमाने पर फैला वायु प्रदूषण है। यहां की हवा की गुणवत्ता बहुत खतरनाक स्तर पर पहुंच चुकी है। ताजा रैंकिंग में दिल्ली के बाद पाकिस्तान का लाहौर दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता को "गंभीर" श्रेणी में रखा गया था। एक्यूआई 456 दर्ज किया गया। गौरतलब है की AQI का स्तर 300 से ऊपर हो जाता है। तो वह हानिकारक सिद्ध होता है। इस दौरान बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों को घर के अंदर रहना चाहिए। इसके साथ ही शारीरिक गतिविधियों से बचना चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार, कम हवा की गति, ठंडी हवा की ग्राह्यता और खेत की आग में वृद्धि ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को बढ़ा दिया है। आपको बता दें पाकिस्तान का लाहौर एक बार फिर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शीर्ष स्थान पर रहा। यूएस एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार, लाहौर में अतिसूक्ष्म कणों (पीएम) की रेटिंग 423 रही। पाकिस्तान की आर्थिंक राजधानी कराची एक्यूआइ में सातवें स्थान पर रही। भारत की राजधानी नई दिल्ली 229 के एक्यूआइ के साथ दूसरे स्थान पर रही। नेपाल की राजधानी काठमांडू सबसे प्रदूषित शहरों में तीसरे स्थान पर रही। जहां पीएम 178 दर्ज किया गया।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2021 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |