सीएम शिवराज ने दी गैस त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि
 Shivraj Singh Chauhan

विधवाओं के लिए फिर शुरू होगी पेंशन योजना

गुंडों ,भूमाफिया, मिलावटखोरों पर होगी कार्रवाई

शिवराज :केंद्र और राज्य सरकार किसान हितैषी सरकार है 

 

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गैस त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी  | इस दौरान उन्होंने कहा की भीषण औद्योगिक त्रासदी का दंश झेल रही विधवाओं को पेंशन देने की योजना फिर शुरू की होगी |  शिवराज सिंह ने किसानो को लेकर कहा की केंद्र और राज्य की सरकार किसानों की हितैषी सरकार है  | उन्होंने माफियाओं को एक बार फिर चेताते हुए कहा की | गुंडे बदमाश और माफिया अपना बोरिया बिस्तर बाँध लें  |  नहीं कार्यवाई के लिए तैयार रहें | भोपाल के बरकतउल्ला भवन परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि एवं सवधर्म प्रार्थना सभा के  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज  ने गैस त्रासदी के स्मारक पर पुष्प अर्पित किए |  हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध व बोहरा समाज के धर्मगुरुओं ने गैस कांड मारे गए लोगों व कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थनाएं कीं और  दो मिनट का मौन धारण किया | इस दौरान  शिवराज ने विधवाओं को आजीवन पेंशन देने की घोषणा की  | उन्होंने  कहा 1000 रुपये  प्रतिमाह विधवा माताओं को पेंशन मिलेगी  | गौरतलब है की यह योजना साल 2019 में बंद कर दी गई थी  | इस दौरान शिवराज ने कहा कि गैस कांड की त्रासदी में मारे गए लोगों की याद में स्मारक बनाया जाएगा |  गैस त्रासदी का जहरीले कचरे का जल्द निष्पादन किया जाएगा  | उन्होंने कहा  प्रदेश, देश व दुनिया में फिर से ऐसी कोई त्रासदी न हो, इसके लिए पर्यावरण सरंक्षण  जरूरी है |  ऐसे विकास कार्य होने चाहिए  जिससे पर्यावरण को नुकसान न पहुंचें  | 

किसान आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार किसानों के लिए कार्य कर रही हैं  |   किसानों को सालाना छह हजार रुपये  केंद्र  और  चार हजार रुपये मप्र सरकार दे रही है | उन्होंने कहा पीएम  मोदी की जनहितेषी योजनाओं का लाभ किसानों को मिल रहा है  | प्रदेश में समर्थन मूल्य पर बाजरा व धान की खरीदी शुरू हो चुकी है |  किसानों को फसलों का उचित मूल्य मिल रहा है |  उन्होंने  भूमाफिया  और गुंडों बदमाशों को एक बार फिर चेताते हुए कहा की |  माफिया अपना बोरी-बिस्तर बांध लें  | चाहे कोई कितना भी रसूखदार क्यों न हो, सरकार किसी को नहीं छोड़ेगी

|  बिना भेदभाव के भूमाफिया, मिलावटखोरों व अन्य माफियाओं पर कार्रवाई होगी  |