यातायात के नियमों का पालन करने की अपील
पखांजूर में पुलिस और युवा मंच ने यातायात को लेकर जागरूकता अभियान के तहत रैली निकली | और लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की | गोंड़ाहुर थाना एवं छात्र युवा मंच द्वारा यातायात जागरूकता अभियान रैली निकली गई | इस दौरान आए दिन हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियम पालन करने की नसीहत सभी को दी गई | नशे में गाडी ना चलाने के साथ , हेलमेट के उपयोग पर जोर दिया गया | इस मौके पर सभी से नियमों के पालन करने की अपील की गई | लोगों को क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाने और रॉंग साइड से ओवरटेक ना करने की सलाह भी दी गई |