18 ब्लॉको के आदिवासी प्रतिनिधि शामिल हुए
छत्तीसगढ़ के पंचायत, ग्रामीण विकास व स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव गीदम के जावंगा एजुकेशन हब पहुचे और अधिवासियों से जुड़े तमाम विषयों पर अपने विचार रखे | इस कार्यक्रम में चार जिलों के आदिवासी प्रतिनिधियों ने भाग लिया |
जावांग एजीकेशन हब में चार जिले के 18 ब्लॉको के आदिवासी प्रतिनिधियों ने भाग लिए | मंत्री टी एस सिंहदेव ने पेसा कानून के बारे में विस्तारपूर्वक बात रखी | पैसा कानून में और क्या-क्या सुधार लाया जा सकते हैं और किन-किन बातों को सम्मिलित करना चाहिए इस पर चर्चा करते हुए सभी ने अपने अपने सुझाव दिए |