तेज रफ़्तार बस अस्पताल में घुसी
Maternity passenger bus

बस स्टाफ ने की प्रसूता की मदद  

 

छतरपुर जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार  यात्री बस अस्पताल के अंदर दाखिल हुई |  दरअसल राय बस सर्विस के ड्राइवर और स्टाफ ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक प्रसूता महिला को बिना देरी किए जिला अस्पताल पहुंचाया  |  ताकि महिला प्रसव के लिए समय से अस्पताल पहुँच सके  | रिछारा गांव की प्रसूता महिला मंकु शर्मा  को  प्रसव पीड़ा के चलते जननी वाहन से भगवा अस्पताल लाया गया उसके बाद वहां प्रसूता महिला को बड़ा मलहरा अस्पताल भेजा गया  | महिला की हालत ठीक ना होने के कारण बड़ा मलहरा अस्पताल से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया  |   प्रसूता महिला के परिजन परेशान थे,तत्काल में न तो जननी एक्सप्रेस मिली और न ही कोई वाहन उपलब्ध  था  |  ऐसे में बड़ा मलहरा की राय बस कम्पनी की यात्री बस के स्टाफ ने मानवता का परिचय देते हुए आनन-फानन में प्रसूता महिला और उसके परिजनों को जिला अस्पताल पहुंचाया  |  इतना ही नहीं 50 किलोमीटर के सफर में यात्री बस के ड्राइवर व स्टाफ द्वारा कोई सवारी भी नहीं बिठाई  और जितनी जल्दी उनसे हो सका प्रसूता को जिला अस्पताल पहुंचाने में मदद की  | यात्री बस ड्राइवर और स्टाफ के इस नेक कार्य की तारीफ न सिर्फ प्रसूता महिला के परिजन बल्कि हर आम और खास कर रहे हैं  |