बस स्टाफ ने की प्रसूता की मदद
छतरपुर जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार यात्री बस अस्पताल के अंदर दाखिल हुई | दरअसल राय बस सर्विस के ड्राइवर और स्टाफ ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक प्रसूता महिला को बिना देरी किए जिला अस्पताल पहुंचाया | ताकि महिला प्रसव के लिए समय से अस्पताल पहुँच सके | रिछारा गांव की प्रसूता महिला मंकु शर्मा को प्रसव पीड़ा के चलते जननी वाहन से भगवा अस्पताल लाया गया उसके बाद वहां प्रसूता महिला को बड़ा मलहरा अस्पताल भेजा गया | महिला की हालत ठीक ना होने के कारण बड़ा मलहरा अस्पताल से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया | प्रसूता महिला के परिजन परेशान थे,तत्काल में न तो जननी एक्सप्रेस मिली और न ही कोई वाहन उपलब्ध था | ऐसे में बड़ा मलहरा की राय बस कम्पनी की यात्री बस के स्टाफ ने मानवता का परिचय देते हुए आनन-फानन में प्रसूता महिला और उसके परिजनों को जिला अस्पताल पहुंचाया | इतना ही नहीं 50 किलोमीटर के सफर में यात्री बस के ड्राइवर व स्टाफ द्वारा कोई सवारी भी नहीं बिठाई और जितनी जल्दी उनसे हो सका प्रसूता को जिला अस्पताल पहुंचाने में मदद की | यात्री बस ड्राइवर और स्टाफ के इस नेक कार्य की तारीफ न सिर्फ प्रसूता महिला के परिजन बल्कि हर आम और खास कर रहे हैं |