पार्टी में खाना पहले लेने को लेकर हुआ था विवाद
छतरपुर में एक दलित युवक की दो युवकों द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है | . बताया जा रहा है की सालित युवक सहित तीन लोग क पार्टी कर रहे थे .. तभी दलित युवक के खाना सबसे पहले लेने की वजह से उसकी पिटाई की गई | जिससे उसकी मौत हो गई |
रिहार थाना क्षेत्र के किशनपुरा गांव में एक दलित युवक की हत्या के पीछे की वजह छुआछूत बताई जा रही है | जानकारी के अनुसार किशनपुरा गांव में 7 दिसंबर को तीन युवक पार्टी कर रहे थे | जिसमें एक दलित युवक भी शामिल था | और दलित युवक देवराज अनुरागी का कसूर इतना था कि उसने सबसे पहले खाने को टच कर दिया | यह बात उसके दो सहयोगियों भूरा सोनी और संतोष पाल को नागवार गुजरी | उन्होंने पहले कहा सुनी की और उसके बाद पिटाई करना शुरू कर दी | युवक को लाठी डंडों से इस कदर पीटा गया कि वह बेहोस हो गया | जिसके बाद उसे उसके घर छोड़ा गया और कुछ ही समय बाद युवक ने दम तोड़ दिया | घटना के बाद मृतक युवक देवराज अनुरागी के परिजनों ने भूरा सोनी और संतोष पाल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई | जिसपर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए दोनो युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है | साथ ही घटना की भी गहराई से जांच कराई जा रही है |