नौ माह के नवजात शिशु का शव मिला
 Newborn corpse

पत्थर मारकर हत्या की आशंका 

 

छतरपुर से  मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है |  एक नौ महीने के  नवजात बच्चे का शव मिला है |  बताया जा है की बच्चे को पत्थर से मारकर हत्या की गई है  | 

गढीमलेहरा थाने के पिड़पा मे एक नौ महीने नवजात बच्चे का शव मिलने से गांव मे सनसनी फैल गई | नवजात शिशु का शव खुले खेत मे पडा था  | 

|  उसके शव मे चोट के निशान थे |  ग्रामीणों ने जैसे ही शव को देखा ,तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी  |  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया  | ग्रामीणों का कहना है मृत नवजात के शव के पास पत्थर पडा था  | ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने नवजात बच्चे को पत्थर मारकर उसकी हत्या की हो |  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |