नक्सली हमले मे शहीद हुए भाई की इच्छा बहन ने पूरी की
  Bullock cart

बैलगाड़ी से बारात लेकर पहुंचे बाराती ,शहीद को दी श्रद्धांजलि

 

आधुनिकता के इस दौर  में भी लोग बैलगाड़ी की सवारी करना नहीं भूले हैं | मामला  राजनांदगांव का है जहाँ शादी में दूल्हा बैलगाड़ी से बारात लेकर पहुंचा  | ख़ास बात यह है की दूल्हा अमेरिका में जॉब करता है  | बताया जा रहा है की नक्सली हमले में शहीद हुए पूर्णानंद की  इच्छा  थी की उनकी बहन की शादी छत्तीसगढ़ी रीतिरिवाज से हो | जिसको देखते हुए बहन के आमंत्रण पर दूल्हे पक्ष ने बैलगाड़ी से बरात निकाली  | 

अमेरिका में जॉब करने के बाद भी आधुनिकता के इस समय में एक दूल्हा बैलगाड़ी से बरात लेकर पहुंचा  |  मामला   राजनांदगाव  के  ग्राम जंगलपुर का है  |  जंगलपुर में शहीद पूर्णानंद साहू के बहन की शादी में दूल्हा  बैलगाड़ी  से बारात लेकर पहुंचा  | जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया |   पुराने जमाने की  परम्परा अनुसार 11 बैलगाड़ी के साथ बाराती शादी में पहुंची  |  डोंगरगाँव मेन रोड में जब बैलगाड़ी से बाराती चलने लगी तो कौतूहल का विषय बन गया |  गाँव पहुंचने पर देखने वालो की भीड़ लग गयी |  गौरतलब  है कि हाल ही नक्सल विस्फोट में शहीद हुए दुल्हन के भाई पूर्णानन्द साहू की इच्छा थी कि | उनके यहाँ  बारात पुराने परिवेश के तहत छत्तीसगढ़ी परम्परा के अनुसार बैलगाड़ी में  आये  |  लेकिन शहीद पूर्णानन्द की इच्छा अधूरी रह गई थी |  जिसे आज शहीद की बहन ने अपने घर दूल्हे और बारातियों को बैलगाड़ी में विवाह हेतु आमंत्रित किया  | और अपने शहीद भाई को श्रधांजलि दी |