CM : ड्रग्स और नशे का कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में ड्रग्स के शिकार हो चुके लोगों के लिए नशा मुक्ति केंद्र का ई-लोकार्पण किया | इस दौरान उन्होंने कहा की ड्रग्स और नशे का कारोबार पनपने नहीं दिया जाएगा | इस काले धंधे को नेस्तानाबूद किया जाएगा |
शिवराज ने इंदौर में ड्रग्स कारोबारियों के ख़िलाफ़ की गई कार्यवाही पर संतोष जताया | और वरिष्ठ अधिकारियों को साफ़ लहज़े में कहा कि ड्रग्स का काला धंधा करने वालों को जड़ से समाप्त करें | संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि आज से इंदौर में प्रारंभ किए जा रहे ड्रग ट्रीटमेंट सेंटर ,ड्रग डि-एडिक्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीकृत हुआ है | इस कार्यक्रम को केन्द्र | एम्स एवं क्षेत्रीय केन्द्र केईएम मुंबई के द्वारा क्रियान्वित किया जायगा | उन्होंने बताया कि इस केन्द्र के माध्यम से नि:शुल्क आवश्यक दवायें तथा समुदाय की जागरूकता के लिये मनोवैज्ञानिक उपाय किये जायेंगे | वर्तमान में ड्रग ट्रीटमेंट सेंटर में 10 बेड युक्त वार्ड का शुभारंभ किया गया है | जिसे एक माह में 50 बेड तक विस्तार किया जायेगा | उन्होंने बताया कि नशा मुक्त सेवा उपलब्ध कराने हेतु मोबाइल यूनिट प्रारंभ की जा रही है | इस चलित नशा मुक्ति केन्द्र में मेडिकल ऑफिसर एवं स्टाफ भी उपलब्ध रहेगा | एनजीओ द्वारा संचालित अंकुर नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र राउ में नशा मुक्ति हेतु आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग किया जा रहा है |